संघ ने घर-घर पहुँचाया राम मंदिर निधि समर्पण अभियान, राममंदिर से राम-राज्य तक का संकल्प

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में 19 और 20 मार्च 2021 को संपन्न हुई। बैठक के पहले दिन सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भय्याजी जोशी मौजूद रहे।    दो दिवसीय बैठक के पहले दिन जो जानकारी दी गई उसके अनुसार 89% शाखाएँ दोबारा से […]

विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना महामारी से रक्षा के लिए स्वयंसेवको ने सपरिवार हवन किया

हवन से हवा शुध्द होती है हवा मे मौजूद वाइरस का विनाश होता है, अपनी भारतीय परम्परा मे आदि काल से ही परिवार मे हवन का विशेष महत्व है| इस उद्देश्य से संघ के पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में गौतम बुद्ध नगर में  इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 5 जून (2021) को सपरिवार हवन का आह्वान […]

महामारी ने बदला योग दिवस का स्वरूप, घरों में मनाया गया परिवार संग योग दिवस

सदियों से योग हमारी भारतीय जीवन पद्धत्ति का एक अभिन्न अंग रहा है। यह वास्तव में स्वयं को शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी स्वस्थ रखने का एक विलक्षण माध्यम है। हमारे महर्षियों द्वारा प्रदत्त इस ज्ञान को हमें न केवल संजोकर रखना हैं वरन पूरी दुनिया में लोग योग अपनाएं ऐसा प्रयास भी करना है। […]

कोरोना संकट से लड़ने के लिए आगे आये जिले के आरएसएस स्वयंसेवक

जिले के ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में एमनाबाद गांव में १४ दिहाड़ी मजदूर, जो की पास की सोसाइटियों में गाडी सफाई और डिलीवरी बॉय का काम करते थे, बिना राशन के फंस गए थे। लॉक डाउन में काम न होने की वजह से उनके पास राशन खरीदने को पैसे भी नहीं थे। ऐसी स्थिति में जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी तो आरएसएस के ऐस सिटी सोसाइटी के कार्यकर्ता मदद के लिए आगे आये। कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों से राशन एकत्रित किया और सभी १४ मजदूरों को १० दिन का राशन उपलब्ध कराया।

आज स्वयंसेवकों के संकल्प के आगे हार गया कोरोना

नववर्ष विक्रम संवत का प्रथम दिन यानी वर्ष प्रतिपद, प्रत्येक स्वंयसवको के लिए अति महत्पूर्ण दिवस होता है क्यों कि इसी दिन संघ संस्थापक प. पु. डॉ हेडगेवार जी का जन्म १८८९ ई में हुआ था और इस दिन सभी स्वयंसेवक आद्य सर संघचालक प्रणाम करते है। ये अवसर वर्ष में सिर्फ एक बार आता है। परन्तु इस वर्ष कोराेना वायरस के संकट के कारण शाखा लगा कर पारंपरिक कार्यक्रम करना संभव नहीं था। परन्तु जिला गौतबुद्धनगर नगर के स्वयंसेवकों के संकल्प आगे आज कॉरॉना ने भी दाम तोड़ दिया।

समाज मे व्याप्त दस बुराई यानी रावण के दस सिर को खत्म करने का संकल्प ले युवा – विनीत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट – बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी का त्योहार आज भी प्रासांगिक है। रावण के दस सिर यानी समाज मे व्याप्त दस बुराई का प्रतीक है। आज के युवा वर्ग को विजयदशमी के दिन इस दस बुराई रूपी रावण की पहचान कर उसके विनाश का संकल्प लेना चाहिए। ये कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौतमबुद्ध नगर के प्रचार प्रमुख विनीत पाण्डेय का, जो कि विजय दशमी के कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवको को संबोधित कर रहे थे।